spot_img

उदयपुर हत्याकांड:जयपुर NIA कोर्ट में चारों आरोपियों की पेशी; वकीलों ने की नारेबाजी, उदयपुर में 5वें दिन कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील,

Must Read

ACN18.COM उदयपुर / उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के चारों आरोपियों को शनिवार दोपहर डेढ़ बजे जयपुर NIA कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान वकीलों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए नारेबाजी की। नेशनल इन्विस्टगेशन एजेंसी (NIA) इनके रिमांड की मांग करेगी। तालिबानी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर से सुबह जयपुर लेकर पहुंची। दोनों यहां की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद थे। दो अन्य आरोपी मोहसिन और आसिफ हैं। ये दोनों टेलर कन्हैया के मर्डर की साजिश में शामिल बताए जाते हैं।

- Advertisement -

उधर, पांचवें दिन शनिवार को प्रशासन ने उदयपुर में कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील देने का ऐलान किया है। जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा के आदेश के मुताबिक दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक छूट रहेगी। ऐसे में वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाहर जा सकेंगे।

अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से शनिवार सुबह गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को कड़ी सुरक्षा के बीच NIA टीम जयपुर के लिए रवाना हुई। जयपुर में हत्यारों को ATS ऑफिस ले जाया गया। में NIA कोर्ट में पेश किया गया।
अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से शनिवार सुबह गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को कड़ी सुरक्षा के बीच NIA टीम जयपुर के लिए रवाना हुई। जयपुर में हत्यारों को ATS ऑफिस ले जाया गया। में NIA कोर्ट में पेश किया गया।

शहर में 1 जुलाई को जगन्नाथ रथयात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकलने के बाद ऐसी उम्मीद थी कि शनिवार से कर्फ्यू में ढील मिल सकती है। हालांकि, इंटरनेट रविवार तक बंद रहेगा। इस हत्याकांड के विरोध में शनिवार को भी राजस्थान के 5 जिलों में बंद का ऐलान किया गया है।

वहीं, जांच एजेंसियां शनिवार को भी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार से जुड़े कई एंगल पर जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई हैं। साथ ही शनिवार को गिरफ्तार किए गए इन दोनों के सहयोगी मोहसिन और आसिफ से भी पूछताछ हो सकती है। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों युवकों का भी कन्हैयालाल की हत्या के षड्यंत्र में हाथ था।

उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में शनिवार को अलवर बंद रहा। बंद के दौरान सूनी पड़ी सड़क।
उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में शनिवार को अलवर बंद रहा। बंद के दौरान सूनी पड़ी सड़क।

BJP नेता कपिल मिश्रा शनिवार को उदयपुर पहुंचे। उन्होंने मृतक कन्हैयालाल के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने घरवालों को 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपा।

हत्याकांड के विरोध में आज ये शहर बंद
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर शनिवार को कई शहरों में बाजार बंद रहा। कोटा में हिंदू संगठनों की ओर से बंद बुलाया था। इसको स्थानीय व्यापारियों ने समर्थन दिया है। अलवर में व्यापार संघ ने बंद बुलाया है। भरतपुर में सर्व समाज और हिंदू संगठनों ने बंद बुलाया है। करौली शहर भी आज बंद रहा। बंद का आह्वान व्यापारिक और हिंदू संगठनों ने किया था। श्रीगंगानगर में शनिवार को आधे दिन सुबह 9 से 1 बजे तक मार्केट बंद रहा।

भरतपुर में बंद के दौरान ई-रिक्शा में बैठकर गश्त करती पुलिस।
भरतपुर में बंद के दौरान ई-रिक्शा में बैठकर गश्त करती पुलिस।

NIA उदयपुर से समेट सकती है जांच
माना जा रहा है कि इस मामले में NIA अपनी जांच सीमित कर सकती है। एजेंसी ने स्थानीय स्तर पर काफी जांच कर ली है। साथ ही इंटरनेशनल एंगल और कट्‌टरपंथियों से जुड़े अपराधियों के कनेक्शन को लेकर अब NIA अपनी जांच दिल्ली या अन्य जगहों से कर सकती है। वहीं,, राजस्थान पुलिस की ATS और SIT एजेंसियां अपनी जांच जारी रखेंगी।

शुक्रवार को उदयपुर में जगदीशजी के मंदिर से रथयात्रा निकाली गई। कोरोना के कारण दो साल यह यात्रा नहीं निकल सकी थी। हत्याकांड के बाद तनाव के चलते इस बार भी रथयात्रा पर सकंट के बादल छा गए थे, लेकिन संगठनों के साथ मीटिंग के बाद प्रशासन ने इजाजत दे दी।
शुक्रवार को उदयपुर में जगदीशजी के मंदिर से रथयात्रा निकाली गई। कोरोना के कारण दो साल यह यात्रा नहीं निकल सकी थी। हत्याकांड के बाद तनाव के चलते इस बार भी रथयात्रा पर सकंट के बादल छा गए थे, लेकिन संगठनों के साथ मीटिंग के बाद प्रशासन ने इजाजत दे दी।
377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी, 7 की मौत:हादसे में घायल 3 लोगों की हालत गंभीर, जबलपुर रेफर; ऑटो में 10 लोग थे

Acn18.com/दमोह के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर ट्रक ने आगे जा रहे ऑटो...

More Articles Like This

- Advertisement -