ACN18.COM कोरबा / कोरबा के रानी धनराजकुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर गाली गलौच व मारपीट की घटना को अंजाम देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल में दो गुटों के मध्य जमकर विवाद हुआ था जिससे स्वास्थ्य कर्मी दहशत में आ गए थे। बीएमओ की शिकायत पर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
कोतवाली पुलिस की पकड़ में मौजूद ये वहीं आरोपी हैं जिन्होंने रानीधनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर गैंगवार किया था। किसी बात को लेकर अस्पताल के भीतर ही दो गुट आमने सामने हो गए थे और गाली गलौच करते हुए जमकर मारपीट की थी। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा खतरे में आ गई थी। खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ.दीपक राज की शिकायत पर पुलिस ने सक्रियता दिखाई और 24 घंटे के भीतर ही आरोपी मुन्ना यादव, शफीक खान और अजय यादव को हिरासत में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करने के साथ ही चिकित्सा अधिनियम के तहत भी मामला कायम किया गया है।
अस्पताल के भीतर मारपीट की घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्यकर्मी काफी आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर सुरक्षा की मांग की थी। यही वजह है,कि कार्रवाई को लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपियो को 24 घंटे के भीतर ही पकड़ लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
शासन की योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन पर रहेगा फोकस: कलेक्टर संजीव झा , कोरबा जिले के 16वें कलेक्टर संजीव कुमार झा ने किया पदभार ग्रहण