spot_img

मुख्यमंत्री ने बैकुंठपुर के प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना

Must Read

प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

- Advertisement -

ACN18.COM रायपुर, 29 जून 2022 / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बैकुंठपुर के प्रेमा बाग स्थित भगवान शिव के प्राचीन मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। मंदिर के पुजारी श्री प्रहलाद मिश्रा ने बताया कि यह अति प्राचीन मंदिर है, जिसे सन 1921 में तत्कालीन महाराजा के दीवान ने अपनी पत्नी श्रीमती प्रेमा देवी की स्मृति में बनवाया था। प्रत्येक सोमवार को भक्तों के द्वारा यहां विशेष पूजा आराधना की जाती है। प्रेमा देवी की स्मृति में यहां प्रेमा बाग भी अवस्थित है। इसी परिसर में हनुमान मंदिर भी नगरवासियों की आस्था या केंद्र है। मंदिर के 88 वर्ष के वयोवृद्ध महंत श्री तुलसी पुरी से  मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद लिया और उन्हें मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल देने के निर्देश कलेक्टर को दिए। गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव एवं विधायक श्री गुलाब कमरो इस अवसर पर उपस्थित थे।

मंदिर परिसर में गौ रक्षा वाहिनी बैकुंठपुर के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें वाहिनी द्वारा संचालित रोटी बैंक वाहन के कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उनके कार्यों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा- एक तरफ़ जनप्रतिनिधि एक तरफ़ अधिकारी बैठे है… जनप्रतिनिधि विधानसभा में योजना बनाते है तो अधिकारी उसको क्रियान्वित करते है.. योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं… इसका पता लगाने साथ लेकर आया हूं…

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -