spot_img

मानसिक रोगी ने पत्नी के साथ की मारपीट , हत्या के मामले में जा चुका है जेल

Must Read

ACN18.COM कोरबा/उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम घाटाद्वारी में रहने वाला परेदशी बसोंड़ अपने ही परिवार के लोगों के खून का प्यास हो गया है। एक महिला की हत्या के मामले में 15 साल की सजा काटकर घर लौटे परदेशी का मानसिक संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया है। झाड़फूंक के बाद कुछ समय तक वह ठीक ठाक रहा लेकिन फिर से उसकी दशा बिगड़ गई और लकड़ी के पट्टे से उसने अपनी पत्नी पर प्राण घातक हमला किया। इतना ही नहीं उसके निशाने पर घर के और भी सदस्य है,जो परेदशी के डर से दहशत के साए में जी रहे है।

- Advertisement -

उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम घाटाद्वारी में रहने वाला परदेशी बंसोड़ मानसिक रुप से इस कदर बीमार हो गया है,कि उसे अपने और पराए में जरा भी फर्क नजर नहीं आ रहा है। अपने ही परिवार के लोगों के खून का प्यास परदेशी ने बीते दिनों पत्नी नीरा बाई की लकड़ी के पट्टी से बेदम पिटाई कर दी जिससे वह अस्पताल पहुंच गई। पुत्री की माने तो वर्ष 2000 में उसका पिता एक महिला की हत्या करने के मामले में 15 साल की सजा काट चुका है। जेल से घर वापसी के बाद बैगा से झाड़फूंक कराने के बाद उसकी सेहत में सुधार आ गया था। लेकिन एक बार फिर से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और उसने अपनी पत्नी को अधमरा कर दिया।

पुत्री ने अपने पिता के संबंध में और भी बातों का खुलासा किया। उसने बताया,कि पिता को डर है,कि उसके घर के परिजन जादू टोना कर उसकी जान ले लेंगे। रात में उसे इस संबंध में सपने भी आते है। यही वहज है,कि उसके निशान पर घर के और भी सदस्य है जिसे वह मारना चाहता है। परदेशी के डर से वे भय के साए में जी रहे है।

पत्नी से मारपीट करने के संबंध में परिजनों ने परेदशी की शिकायत पुलिस से की है। मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
देखिए वीडियो : अग्निपथ योजना के विरुद्ध कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन शुरू

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*

Acn18.com / छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनेगी। इसके लिए भारत सरकार ने...

More Articles Like This

- Advertisement -