spot_img

शिवनाथ एक्सप्रेस का डिब्बा पटरी से उतरा , संयोग से कोई जनहानि नहीं , कोरबा से इतवारी जा रही थीं ट्रेन

Must Read

ACN18.COM राजनांदगांव/ राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर बीती रात बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. रात लगभग 2 बजे गेवरा रोड से इतवारी जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस का एक डिब्बा डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 4 में पटरी से उतर गया. इस हादसे में किसी भी तरह के जान माल की हानी नही हुई…

- Advertisement -

गेवरा रोड कोरबा से इतवारी बाजार नागपुर के लिए रवाना हुई एक्सप्रेस ट्रेन रात लगभग 2:00 बजे डोंगरगढ़ स्टेशन पर पहुंची ही थी कि उसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया गहरी नींद में विश्राम कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया लोग दौड़ पड़े उस डिब्बे की ओर जो पटरी से उतरा था दैवयोग से इस डिब्बे में सवार सभी यात्री भी सकुशल थे.रेल अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित कर दी . घटना की जानकारी मिलते ही नागपुर डीआरएम मनिंदर उप्पल नागपुर से अपने बचाव एवं सुरक्षा अमले के साथ डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे और पटरी से उतरे डब्बे को पटरी पर लाने और ट्रैक मेंटेनेस का कार्य किया गया

डीआरएम मनिंदर उप्पल ने बताया की रात में शिवनाथ एक्सप्रेस जो गेवरा रोड से इतवारी जा रही थी तभी डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 4 में इंजन से लगा slr डब्बा पटरी से उतर गया जिसमे किसी भी तरह की जान माल की हानी नही हुई है. डीआरएम ने बताया की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे के कारण का पता लग पाएगा….

शिंदे और उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में उतारी दिग्गजों की फौज, इन वकीलों की दलीलों को काटना है मुश्किल

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सुल्तानपुर का टेलीकॉम इंजीनियर पिकनिक मनाने के दौरान नदी में डूबा, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एसडीआरएफ

Acn18.com/  हसदेव नदी में स्नान के दौरान लापता एक टेलीकॉम इंजीनियर युवक की आज दूसरे दिन तलाश जारी है।...

More Articles Like This

- Advertisement -