spot_img

ड्रग इंस्पेक्टर निकला धनकुबेर, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी 2 मशीन; 12 साल की नौकरी में बनाई करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति

Must Read

ACN18.COM पटना/ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार 2011 में नौकरी में आये थे और 12 साल से ज्यादा की नौकरी में करोड़ों की अवैध संपत्ति जमा कर ली। वह जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के मूल निवासी हैं। परंतु अवैध कमाई की बदौलत पटना, गया समेत अन्य कई शहरों में जमीन के प्लॉट, मकान और फ्लैट खरीद ली है। चार करोड़ से ज्यादा कैश घर में मिले, जो एक रिकॉर्ड ही है।

- Advertisement -

जितेंद्र कुमार के घर में मौजूद आधा दर्जन से अधिक गोदरेज की आलमारी को खोला गया, तो इनमें रखे बड़े-बड़े झोलों में 500 एवं दो हजार के नोटों की गड्डियां मिलीं। सभी झोलों में रखे नोटों को निकालकर जब गिनने का सिलसिला शुरू हुआ, तो निगरानी ब्यूरो के कर्मी परेशान हो गये। मदद के लिए नोट गिनने की दो मशीन के साथ दो बैंककर्मियों को बुलाना पड़ा।

जितेंद्र कुमार के खिलाफ निगरानी ब्यूरो ने अब तक एक करोड़ 59 लाख रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति का डीए (आय से अधिक संपत्ति) केस दर्ज किया है। परंतु जांच में मिली इतनी ज्यादा अवैध संपत्ति खासकर कैश और ज्वेलरी के कारण इनपर लगे डीए केस की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

बड़ी बात यह है कि पटना के संदलपुर में मातृछाया अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 301 के जो कागजात उनके पास से मिले हैं, वे बेनामी है। यानी इन्होंने अपनी काली कमाई छिपाने के लिए किसी दूसरे के नाम से यह संपत्ति ले रखी है। इस मामले में उनके खिलाफ अलग से भी मामला दर्ज हो सकता है और बेनामी एक्ट में कार्रवाई हो सकती है।

‘अग्निपथ’ के विरोध में रायपुर में सुंदरकांड पाठ:CG के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कल प्रदर्शन; PCC चीफ बोले-भर्ती के लिए आवेदन न करें युवा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -