ACN18.COM कोरबा/ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल 26 जून तक सेवा सप्ताह मना रहे हैं।। इसके अंतर्गत कई प्रकार की सेवा गतिविधियों पर काम किया जा रहा है। संगठन के सदस्य अपने सरोकार दिखाने में लगे हुए हैं । अंतर्गत जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सदस्यों ने रक्तदान किया।
धार्मिक संगठन के रूप में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की पहचान बनी हुई है और यह समय-समय पर अपनी भूमिका निभाते हैं । वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत 19 से 26 जून तक दोनों संगठन सेवा सप्ताह पर काम कर रहे हैं । अखिल भारतीय स्तर से प्राप्त निर्देश के अंतर्गत सदस्यों को समाज हित में भी काम करना है। इसी कड़ी में सदस्यों के द्वारा 50 यूनिट रक्तदान करने में सक्रियता दिखाई गई। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सेवा सप्ताह पर सभी प्रकार के काम करने के साथ योगदान तय किया जा रहा है।
विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष के नगर अध्यक्ष डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि लोगों के द्वारा एक यूनिट रक्तदान करने से चार जिंदगीयों की रक्षा की जानी संभव होती है। इस बारे में लगातार जनजागरण किया जा रहा है ताकि स्वस्थ लोग हर 3 महीने में रक्तदान करने को लेकर मानसिक रूप से तैयार हो सके।
कोरबा नगर सहित जिले के अन्य स्थानों पर इन दोनों संगठनों से जुड़े सदस्यों ने भी अलग-अलग कार्यों में अपनी भूमिका दर्ज करने का संकल्प लिया है।
यूको बैंक में चोरी का असफल प्रयास ,सीसीटीवी कैमरे में दो चोर कैद