ACN18.COM कोरबा/छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यहां पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोनकोना में एक 9 वर्षीय आदिवासी बालक अजीब बीमारी से जूझ रहा है इस बालक की चिकित्सा पर लगभग 4 लाख रुपए खर्च हो गए हैं जिससे घर की आर्थिक स्थिति पूरी तरह बिगड़ गई है और आगे के इलाज के लिए परिजनों ने शासन से आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई है।
कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूरी पर बसा यह गांव कोनकोना है। यहां जय कुमार बिंझवार अपने परिवार के साथ निवास करता है, जय रोजी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। इनके दो लड़के हैं,जिनमें से यह बड़ा लड़का बादल है, जो अभी 9 साल का है ,लेकिन पिछले 4 साल से अज्ञात बीमारी से जूझ रहा है ।इनके पिता का कहना है कि बच्चा 5 साल तक स्वस्थ था खेल कूद रहा था और स्कूल भी जा रहा था लेकिन उसी दौरान अचानक बच्चे का तबीयत बिगड़ना शुरू हो गया शुरुआती दौर में बच्चा याददाश्त खोने लगा इसके बाद बेहोशी की भी शिकायत आने लगी ,जिसके बाद बच्चे का शरीर पूरी तरह काम करना बंद कर दिया, बच्चे की तबीयत को बिगड़ता देख परिजनों ने कोरबा के कई निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया लेकिन सुधार नहीं होने पर बच्चे को रायपुर ले जाने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी गई, जिस पर परिजनों ने रायपुर ले जाकर बादल का उपचार कराया लेकिन वहां भी निराशा ही हाथ लगी और बच्चे की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया
बच्चे के पिता जय ने बताया कि रायपुर के डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए प्रयागराज उत्तर प्रदेश ले जाने की सलाह दी,लेकिन इस दौरान इलाज में परिवार ने अपने सभी चल अचल संपत्ति या तो गिरवी रख दी है या बेच दी है जिससे अब घर में पैसा नहीं होने के कारण लगभग 1 साल से बादल का इलाज बंद है जब हमारी न्यूज टीम को गांव के सरपंच द्वारा पता चला तो हम न्यूज कवरेज करने पहुंचे तब बच्चे की मां के आंखों में अपने आंख के तारे का इलाज नहीं करा पाने की लाचारी साफ झलक रही थी,बच्चे के माता पिता ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि बच्चे का बेहतर इलाज हो सके और बच्चा स्वस्थ होकर हमारे बीच फिर से हंसता खेलता स्वस्थ रहे
ग्रामीणों ने विश्वास जताया है कि कई मामलों में सरकार लाखों-करोड़ों की सहायता अभावग्रस्त लोगों को उपलब्ध करा रही है, इसलिए कोरबा जिले के इस मासूम से जुड़े मामले में भी सरकार संवेदनशील रुख दिखाते हुए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर श्री निशांत उपाध्याय के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया