ACN18.COM कोरबा/कोरबा के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से मरीजों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो, इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है। सरकार के स्तर पर यहां संसाधन देने के साथ सहूलियत बढ़ाई जा रही हैं। कल में ही मेडिकल कॉलेज मैं दो चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। जोईनिंग करने के साथ इनकी सेवाएं मरीजों के हित में प्रारंभ हो गई है।
कोरबा के मेडिकल कालेज हॉस्पिटल को बहुपयोगी बनाने के लिए कामकाज जारी है। मेडिकल कमिशन की टीम के दौरे और उसके द्वारा दिए जा रहे निर्देश के अंतर्गत यहां पर आवश्यक कार्यों को करने के साथ कमियां दूर की जा रही हैं। कई क्षेत्रों में इसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने काम किया है जिससे अगले सफर को पूरा किया जा सके। लगातार स्टाफ की बढ़ोतरी के बीच अब टीवी और त्वचा रोग से संबंधित दो डॉक्टर की नियुक्ति मेडिकल कॉलेज में सरकार के द्वारा की गई है। यहां के डीन डॉ अविनाश मेश्राम ने बताया कि दोनों चिकित्सक ने ज्वाइन कर लिया है। ओपीडी स्तर पर इनकी सेवाएं मरीजों को प्राप्त होना शुरू हुई है।
पिछले वर्ष भारत सरकार के द्वारा कोरबा में शासकीय मेडिकल कॉलेज की मंजूरी दी गई थी और आनन-फानन में इसका भूमि पूजन किया गया था। तब से लगातार अगले कार्य को संपादित किया जा रहा है। मेडिकल कमिशन के अधिकारियों ने कई मौकों पर यहां का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को देखा। पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने उम्मीद जताई थी कि एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश देने की अनुमति मिल सकेगी। कुल मिलाकर मेडिकल कॉलेज का पूरा दारोमदार दिल्ली से मिलने वाली अनुमति पर ही टिका हुआ है।
शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष पहुंचे प्रवास पर कोरबा , सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा सभी किसानों को