spot_img

बिलासपुर में ड्रग्स पार्टी का रैकेट : भूगोल बार का मैनेजर MDMA की टैबलेट्स के साथ गिरफ्तार,युवक-युवतियां शराब के साथ ले रहे नशीली गोलियां

Must Read

ACN18.COM बिलासपुर /बिलासपुर के चर्चित भूगोल बार के मैनेजर को पुलिस ने हाई प्रोफाइल ड्रग्स मौली (MDMA) के साथ गिरफ्तार किया है। यह ड्रग्स महानगरों के बड़े होटलों में आयोजित पार्टी में खपाई जाती रही है। अब आशंका जताई जा रही है कि इस तरह की ड्रग्स पार्टी बिलासपुर में भी होने लगी है। पुलिस गिरफ्तार मैनेजर से ऐसे रैकेट की जानकारी जुटा रही है।

- Advertisement -

पुलिस की ACCU (ANTI CRIME AND CONTROL UNIT) टीम और चकरभाठा पुलिस को सूचना मिली कि मैग्नेटो माल में संचालित भूगोल बार का मैनेजर योगेश द्विवेदी उर्फ राम (23) ड्रग्स की बिक्री करता है। वह ड्रग्स लेकर चकरभाठा क्षेत्र में खपाने की फिराक में है। इसकी सूचना SP पारुल माथुर को दी गई। फिर टीम ने उनके निर्देश पर सोमवार को चकरभाठा पुलिस के साथ बजरंग पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर बार के मैनेजर को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर टीम ने उससे चार ग्राम मौली ड्रग्स बरामद किया। इसकी कीमत लगभग 5 हजार रुपए हैं।

भूगोल बार में पुलिस अफसरों से हुआ था विवाद।
भूगोल बार में पुलिस अफसरों से हुआ था विवाद।

TI हरविंदर सिंह ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ मिथाइल एनिडियोक्सी मेथामफेटामाइन (MDMA) को आम तौर पर एक्सटसी या मौली के रूप में जाना जाता है। मौली एक मनो सक्रिय दवा है, जो मुख्य रूप से मनोरंजक उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाती है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर इस ड्रग्स का इस्तेमाल बड़े होटलों में आयोजित ड्रग्स पार्टी में किया जाता है।

बार में पहले भी छापेमारी कर चुकी है पुलिस (फाइल फोटो)।
बार में पहले भी छापेमारी कर चुकी है पुलिस (फाइल फोटो)।

भूगोल में ड्रग्स पार्टी का कनेक्शन जुटा रही पुलिस
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि भूगोल बार का मैनेजर व आरोपी योगेश द्विवेदी उर्फ राम मूलत: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के पंडरा थाना चोरहटा का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर भूगोल बार में ड्रग्स पार्टी के संबंध में जानकारी जुटा रही है। हालांकि, अभी उसने इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस बार मैनेजर योगेश द्विवेदी से पूछताछ कर ड्रग्स सप्लायर ओर खरीदारों की भी जानकारी जुटा रही है। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि वह ड्रग्स कहां से लाता था और बिलासपुर में किसे बेचता था।

डमी फोटो
डमी फोटो

संचालक के साथ पकड़ाया था आरोपी
इधर, ड्रग्स के साथ पकड़े गए मैनेजर के साथ भूगोल बार के संचालक अंकित अग्रवाल को भी पकड़ा गया था। उस समय रात में दोनों रायपुर रोड के एक ढाबा में खाना खाने गए थे। पुलिस ने मैनेजर के साथ ही अंकित अग्रवाल को भी पकड़ा था, लेकिन उससे ड्रग्स बरामद नहीं होने के कारण उसे छोड़ दिया गया। चकरभाठा TI मनोज नायक का कहना है कि अभी बार संचालक को जांच के दायरे में रखा गया है। उसका कनेक्शन मिलने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

भूगोल बार में भी पुलिस ने ली तलाशी
भूगोल बार के मैनेजर के पकड़े जाने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। सोमवार को पुलिस की टीम ड्रग कनेक्शन खंगालने के लिए भूगोल बार भी गई थी, जहां तलाशी लेने के साथ ही CCTV फुटेज भी देखा गया है। इसी आधार पर पुलिस ड्रग सप्लायरों और पैडलर्स की जानकारी जुटा रही है।

पुलिस अफसरों से हुआ था विवाद
इससे पहले भी भूगोल बार चर्चा में रहा है। 5-6 महीने पहले पुलिस अधिकारियों की पार्टी के दौरान भूगोल बार में विवाद हो गया था। यहां बाउंसरों ने महिला डीएसपी के पति के साथ विवाद कर दिया था। इस दौरान मारपीट भी हो गई थी और मामला थाने पहुंचा था। हालांकि, अब बीते कुछ माह से बार का संचालन अंकित अग्रवाल कर रहा है

आर्यन पब्लिक स्कूल में योग दिवस मनाया गया , उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया विद्यार्थियों ने

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

जनजातीय संस्कृति ने भगवान श्रीराम को अपने हृदय में बसा रखा है : CM विष्णुदेव साय

acn18.com/ रायपुर। जनजातीय समाज का इतिहास धरती पर मनुष्य के पहले पदचाप के साथ जुड़ा हुआ है। जनजातीय संस्कृति...

More Articles Like This

- Advertisement -