spot_img

असीम और रेहाना के जाल में फंसा एक और शिकार, सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर झटके 3.50 लाख

Must Read

Acn18.comकोरबा/छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कई लोगों को नौकरी दिलाने का झूठा सपना दिखाकर 17 लाख की ठगी करने वाली कोरबा की एक दंपत्ति के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। 15 ब्लॉक कॉलोनी के एक युवक पुरानी पहचान होने का नाजायज लाभ लेते हुए उससे भी 3 लाख 50,000 की ठगी कर ली गई। पांच स्थानों पर नौकरी नहीं लगने पर युवक ने पुलिस चौकी में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है।

- Advertisement -

बेरोजगारों को किस तरीके से अपने झांसे में लिया जाए , इस बारे में शातिर किस्म के लोग पूरी प्लानिंग अपने दिमाग में रखते हैं ताकि समय के साथ इसे क्रियान्वित किया जा सके। कोरबा के महाराणा प्रताप नगर क्षेत्र में निवासरत हाशिम अंसारी और उसकी पत्नी रेहाना ने कुछ इसी तरह का काम काफी समय से शुरू करने के साथ विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को अपने जाल में फंसाया। कुछ दिन पहले इस दंपत्ति को दूसरे जिले की पुलिस ने अपने कब्जे में लिया था। जानकारी सामने आने के बाद अब नए पीड़ित भी पुलिस के पास पहुंच रहे हैं। कोरबा में 15 ब्लॉक कॉलोनी में रहने वाले नरेश रजक ने भी अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी सीएसईबी पुलिस को दी। नरेश ने बताया कि एसईसीएल से लेकर कई विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर ₹3 लाख 50, 000 झटक लिए गए।नरेश ने बताया कि हद तो तब हो गई जब दंपत्ति ने उसे फर्जी तरीके से आबकारी विभाग में नौकरी दिलाने की व्यवस्था कर रखी थी। उसे यूनिफार्म भी पहना दिया गया था। इसके प्रमाण भी उसके पास है। बड़ी रकम सौंम्प्ने के बाद जब नोकरी के पूरे रास्ते बंद हो गए तो नरेश को एहसास हो गया कि उसके साथ ठगी की गई है। ना तो उसकी नौकरी लगी और ना ही रुपये वापस मिल सके थक हारकर पीड़ित के द्वारा इस बारे में सीएसएबी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ित चाहता है कि दंपत्ति से उसकी धनराशि वापस कराई जाए।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

दो जगहों पर अवैध शराब बेच रहे दो आरोपी गिरफ्तार

acn18.com/ धमतरी। अर्जुनी पुलिस और चौकी बिरेझर द्वारा अलग -अलग दो जगहों पर अवैध रुप से शराब बेचने वाले...

More Articles Like This

- Advertisement -