spot_img

मानव कल्याण के नाम पर हो रही चंदा वसूली ,शक होने पर लोगों ने किया हंगामा ,मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम

Must Read

ACN18.COMकोरबा/ कोरबा के शहरी क्षेत्र में इन दिनों मानव कल्याण के नाम पर जमकर चंदा वसूली हो रही है। मध्यप्रदेश से आए कुछ लोग अनाथ बच्चों की दुहाई देकर पैसे ले रहे है। आरपी नगर में लोग जब वसूली कर रहे थे तब वार्ड पार्षद को शक हुआ तब डायल 112 को मौके पर बुलाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान बात सामने आई,कि इनके द्वारा थाने में मुसाफिरी ही नहीं दर्ज कराई गई है।

- Advertisement -

आरपीनगर फेस 2 के लोग उस समय आक्रोशित हो गए जब मध्यप्रदेश से आए कुछ महिलाओं द्वारा अनाथ बच्चों के कल्याण के नाम पर उनसे चंदा मांगा जा रहा था। नगर की जागरुक जनता को शक हुआ तो उन्होंने हंगामा करना शुरु कर दिया। स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंचे।पूछताछ के दौरान बात सामने आई,कि महिलाएं एमपी के विदीशा जिले की निवासी हैं और मानवता सहयोग जनकल्याण सेवा समिती के नाम पर चंदा मांग रही है। एक महिला से जब हमने पूछताछ की तब उसने बताया,कि मुसाफिरी दर्ज कराने वे कोतवाली गई थी लेकिन उन्हें ईजाजत नहीं मिली। महिलाओ का आरोप है,कि कुछ पुलिस कर्मियों ने रिश्वत के रुप में उनसे कुछ पैसे ले लिए। हालांकि उन्होंने कितने रुपए दिए इस बात का पता नहीं चल सका है।
वार्डवासियों ने बताया,कि इस तरह से दूसरे प्रदेश से यहां आकर चंदा मांगना गलत है। कोरबा में जिस तरह से आपराधिक घटनाओं में वृद्धी हुई है उसमें बाहरी लोगों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता। लिहाजा उन्होंने पुलिस को ऐसे लोगों के सबंध में विस्तार से जानकारी लेनी जानी चाहिए किसी भी अनहोनी की आशंका को समाप्त किया जा सके।

शक के आधार पर डायल 112 की टीम को मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा महिलाओं से पूछताछ की गई। फिलहाल देखने वाली बात होगी,कि पूछताछ के दौरान कौन कौन से तथ्य सामने आते है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -