spot_img

जांजगीरः राहुल को बचाने के लिए ओडिशा से पहुंची एनडीआरएफ टीम, कलेक्टर-एसपी मौके पर डटे, मुख्यमंत्री बघेल ले रहे पल-पल की जानकारी

Must Read

ACN18.COM जांजगीर। बाड़ी में खोदे गए बोर में गिरे 10 साल के राहुल साहू को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. करीबन 60 से 65 फीट बोर में गिरे राहुल को बचाने के लिए जेसीबी से खुदाई कर टनल बनाने का काम किया जा रहा है. बच्चे के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कलेक्टर, एसपी, एसडीएम और पीएचई के टीम के अलावा डॉक्टर मौजूद हैं.

- Advertisement -

बता दें कि जांजगीर-चाँपा जिले के मालखरोदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिहरिद में बच्चे के बोर के खोदे गए गड्ढे में गिरने की घटना पूरे प्रदेश में चर्चा में है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. 60 फीट खोदे गए बोर में फंसे राहुल को बचाने के लिए 30 फीट का गड्ढा खोदा जा चुका है. 6 जेसीबी से एक तरफ खुदाई की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ गैस सिलेंडर के जरिए राहुल को बोर में आक्सीजन पहुंचाने के साथ विशेष कैमरे से उसकी निगरानी की जा रही है.

बच्चे के रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ ओडिशा की टीम पिहरीद मालखरौदा पहुंच गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्ववीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि विशेषज्ञ मोहंती के नेतृत्व में रेस्क्यू जारी है. बोरवेल के भीतर रस्सी गिराने के बाद भी राहुल द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया जा रहा. माना जा रहा है कि बच्चा सो गया है. एनडीआरएफ ने निर्णय लिया है कि जेसीबी से लगभग 60 से 65 फीट खुदाई कर टनल बनाकर फंसे हुए बच्चे तक पहुंचा जाएगा. इसमें 4 से 8 घण्टे या और भी समय बच्चे तक पहुंचने में लग सकता हैं. खुदाई के दौरान चट्टानों ,पत्थरों की वजह से सावधानी बरती जा रही है.

CG में बोरवेल में गिरे मासूम का रेस्क्यू,:20 घंटे से 50 फीट नीचे फंसा है राहुल; टनल बनाने की तैयारी, लग सकते हैं 6 से 7 घंटे

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -