spot_img

कोरोना के मामलों में तगड़ा उछाल; एक दिन में मिले 7,584 नए केस, 24 मरीजों की मौत

Must Read

ACN18.COM नई दिल्ली/भारत में कोविड-19 के एक दिन में 7,584 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,05,106 हो गई। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 36,267 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,747 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,769 की वृद्धि हुई है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत है।

- Advertisement -

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 2.26 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.50 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,44,092 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 194.76 करोड़ खुराकें दी गई है।

लगातार बढ़ती गई संक्रमितों की संख्या
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 622 केस आए
देश में 19 दिसंबर 2020 को संक्रमण के कुल मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। वहीं, राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 622 नए मामले सामने आए और दो रोगियों की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 3.17 प्रतिशत रही। इसके साथ ही दिल्ली में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 19,10,613 जबकि मृतकों की तादाद  26,216 हो गई है। विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में कुल 19,619 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।

भड़काऊ बयानबाजी के बाद दो समुदाय आमने-सामने, मोबाइल इंटरनेट ठप, कई इलाकों में कर्फ्यू, भाजपा सांसद ने की शांति की अपील

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -