spot_img

दिल्ली की कहर बरपाती गर्मी के चलते बदला मैच का नियम, 10 ओवर बाद होगा ड्रिंक्स ब्रेक; वर्ल्ड कप में भी हो चुका है ऐसा

Must Read

ACN18.COM नई दिल्ली/भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानि 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। दरअसल, जून के महीने में उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ती है जिस वजह से टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर मुश्किल ही मैच खेलती हैं। मगर इस साल भारत साउथ अफ्रीका की मेजबानी कर रहा है और दिल्ली की तपती गर्मी से दोनों टीमों के खिलाड़ी परेशान है। इस परेशानी को दूर करने के लिए 10 ओवर के बाद ड्रिंक्स ब्रेक के नियम को लागू किया गया है।

- Advertisement -

खबर के अनुसार भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में गर्मी से बचने के लिए दोनों टीमों को 10 ओवर के बाद ड्रिंक्स ब्रेक लेने की इजाजत होगी। टी20 एक छोटा फॉर्मेट है जिसमें ड्रिंक्स ब्रेक नहीं होते, मगर पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान गर्मी को देखते हुए आईसीसी ने भी यह नियम लागू किया था। दिल्ली की गर्मी से इस समय बुरा हाल है तापमान 40 से 45 के बीच बना हुआ है, ऐसे में ये नियम खिलाड़ियों को काफी राहत दे सकता है।

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की गर्मी को लेकर कहा था ‘हमें उम्मीद थी कि यहां गर्मी होगी, लेकिन इतनी ज्यादा गर्मी होगी, ये पता नहीं था। मुझे लगता है कि हम भाग्यशाली हैं कि मैच रात को होंगे, क्योंकि रात में गर्मी यह सहन करने योग्य रहेगी। मगर दिन के समय इतनी गर्मी में लोग अपने को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. खूब पानी पिएं, जितना हो सके मानसिक तौर पर तरोताजा रहें।’

रेप का आरोप लगाया, 3 लाख लेकर कोर्ट में पलटीं:ये MP में हो रहा, क्योंकि केस झूठा हो तब भी मुआवजे की रकम लौटाना नहीं होता

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,मानिकपुर पुलिस ने की कार्रवाई

Acn18.com/कोरबा में शराब की अवैध रुप से बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सूचना...

More Articles Like This

- Advertisement -