spot_img

स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में लगी आग:धुआं उठने लगा तब पड़ी लोगों की नजर; 10 लाख से ज्यादा का मेडिकल सामान जलकर राख

Must Read

ACN18.COM गरियाबंद/छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में आग लग गई। आग लगने की वजह से अंदर रखा 10 लाख रुपए से ज्यादा का मेडिकल सामान जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि जब गोदाम की तरफ से सुबह तेज धुआं उठने लगा था, तब लोगों की नजर पड़ी। जिसके बाद पूरे मामले का पता चल सका है।

- Advertisement -

जिले के CMHO ऑफिस के पास ही मेडिकल डिपार्टमेंट का गोदाम है। यहां दवाईयां, वेटिंलेटर, मेडिकल इक्विपमेंट समेत अन्य सामान रखे जाते हैं। इस बीच रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को यहां हादसा हो गया। कहा जा रहा है कि देर रात ही गोदाम के अंदर आग लग गई थी। क्योंकि कमरे के अंदर आग की काफी तेज लपटें थीं।

अंदर इस तरह से आग की तेज लपटें थीं।
अंदर इस तरह से आग की तेज लपटें थीं।

घटना के बारे में पता तब चल पाया। जब सुबह के वक्त लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जिसके बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। सूचना मिलने के बाद करीब सुबह 6 बजे ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। जिसके बाद करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।
करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

इस मामले को लेकर सीएमएचओ ड़ॉ. एन आर नवरत्न ने बताया कि अंदर मेडिकल से संबंधित सामान रखा था। उन्होंने अनुमान जताया कि करीब 10 लाख से ज्यादा का माल था। फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि अंदर आग कैसे लगी। मगर आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से अंदर आग लगी होगी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।

डॉक्टरों ने बच्ची के गले से निकाले तीन सिक्के:बिलासपुर में आठ साल की बच्ची ने मुंह में रख लिए थे, भोजन नली में जा फंसे

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बालक आश्रम में अचानक गिरे 23 बच्चे, अफवाह उड़ी भूत की अदृश्य शक्तियों को लेकर लगातार सामने आ रहे मामले

ACN18.COM/  क्या विज्ञान के युग में भूत प्रेत का कोई अस्तित्व हो सकता है, इसका जवाब आपको मिलेगा नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -