ACN18.COM बिलासपुर /यूपी के प्रयागराज और एमपी के जबलपुर के बाद बिलासपुर से भोपाल के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है। दोनों दिशा में इसकी सेवा लोगों को उपलब्ध होगी। बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एक कार्यक्रम में नई विमान सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
सिविल एवियशन डिपार्टमेंट के द्वारा आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति के साथ छत्तीसगढ़ के बिलासा एयरपोर्ट से भोपाल के लिए विमान सेवा शुरू कर दी गई है. काफी संख्या में प्रतिष्ठित परिजनों की उपस्थिति इस अवसर पर रही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल इस कार्यक्रम में जुड़े। उन्होंने प्रदेश में विमान सेवाओं के विस्तार और के बारे में अवगत कराया। विमान सेवा के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि भोपाल से यहां के लोगों का पुराना नाता है इसलिए विमान सेवाओं की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। काफी लोग इस सेवा से लाभान्वित होंगे।
बताया गया कि बिलासा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जमीन की आवश्यकता को लेकर कार्यवाही जारी है और इससे संबंधित फाइल आगे बढ़ा दी गई है। अतिथियों ने औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर पहली बार भोपाल जा रहे विमान को रवाना किया।