spot_img

Corona Cases in India: महाराष्‍ट्र में थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में 1,357 नए केस, दिल्‍ली में भी बढ़ रहे मामले

Must Read

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। महाराष्‍ट्र में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्‍ट्र में शनिवार को कोरोना के 1,357 नए मामले सामने आए जबकि एक व्‍यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में दर्ज किए गए नए मामलों का 3.13 प्रतिशत हिस्सा तमिलनाडु में पाए जा रहे हैं। केंद्र ने तमिलनाडु सरकार से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मामले बढ़ रहे हैं। दिल्‍ली में बीते 24 घंटे में 405 नए मामले सामने आए। इसके साथ दिल्‍ली में सक्रिय मामले बढ़कर 1467 हो गए हैं। पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक यह लगातार तीसरा दिन है जब महाराष्‍ट्र में एक हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले शुक्रवार को राज्‍य में 1,134 नए मामले सामने आए थे। मौजूदा वक्‍त में राज्‍य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78,91,703 हो गया है जबकि महामारी से मरने वालों की संख्‍या 1,47,865 हो गई है।

वहीं तमिलनाडु में कोरोना मामलों में वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि देश में आ रहे संक्रमण के नए केस में से 3.13 फीसद तमिलनाडु से हैं। केंद्र ने तमिलनाडु सरकार से कहा कि जोखिम समीक्षा आधारित तरीका अपनाया जाए ताकि महामारी पर हासिल उपलब्धि बेकार न जाए। मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव जे. राधाकृष्णन को लिखे पत्र में कहा कि पिछले हफ्ते के दौरान संक्रमण दर 0.4 फीसद से बढ़कर 0.8 फीसद हो गई।

कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक दिन पहले के मुकाबले कुछ कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 3,962 मामले मिले हैं, एक दिन पहले 4,041 केस पाए गए थे। इस दौरान 26 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 20 मौतें अकेले केरल से है जो पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ जारी कर रहा है। सक्रिय मामलों में 1,239 की वृद्धि हुई और इनकी संख्या 22,416 हो गई है।
वहीं देश में दैनिक संक्रमण दर घटकर 0.89 प्रतिशत पर आ गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर बढ़कर 0.77 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मरीजों के उबरने की दर भी मामूली कम हुई है और यह 98.73 प्रतिशत दर्ज की गई है लेकिन मृत्युदर 1.22 प्रतिशत पर बरकरार है। कोविन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार कोरोना रोधी वैक्सीन की अब तक कुल 193.95 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -