ACN18.COM कोरबा/ सरकार तुंहर द्वारा कार्यक्रम के तहत निगम के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। निगम क्षेत्र में कुल चार शिविर लगाए जाने है। दो शिविरों में करीब 10 हजार आवेदन आए जिनमें सें अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया है।
आम जनता की समस्याओं का समाधान करने को लेकर प्रदेश की सरकार काफी गंभीर है। शहर में जगह-जगह शिविर लगाकर लोगो की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम चलाकर आम जनता की छोटी-बड़ी समस्याएं सुलझाई जा रही है। निगम क्षेत्र में अब तक दो शिविर लगाए गए है जहां हजारों की संख्या में आए आवेदनों का मौके पर ही निदान किया गया है। सबसे पहला शिविर 11 मई को साडा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगाया गया था जहां कोरबा और टीपी नगर जोन के 1 से 16 वार्डों में रहने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। यहां कुल 3806 लोग अपनी समस्याएं लेकर आएं जिनमें से 2805 आवेदन मौके पर ही निराकृत कर लिए गए वहीं बाकी के आवेदनों का समाधान किया जा रहा है।
दूसरा शिविर सीएसईबी स्थित फुटबाॅल ग्राउंड में लगाया गया था। यहां कोसाबाड़ी,सर्वमंगला और बालको जोन के करीब 6000 लोग अपनी समस्याएं लेकर आए। इनमें सबसे अधिक आवेदन पट्टा वितरण के थे जिनके निराकरण की प्रक्रिया चल रही है। महापौर ने बताया,कि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मौके पर 22 सरकारी विभागों के स्टाॅल लगाए जाते हैं राजस्व विभाग की तरफ से एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर मौजूद रहते है।
आने वाले दिनों में दर्री जोन में शिविर लगाया जाएगा,जिसकी तैयारियां चल रहा है। लोगों से उनकी समस्याओं का आवेदन घर-घर जाकर लिया जा रहा है ताकी शिविर के दिन उनका निराकरण किया जा सके।