ACN18.COM कवर्धा/छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 7 बाइक बरामद की गई हैं। जानकारी मिली है कि चोरी करने के बाद इन गाड़ियों को खपाने का काम रतनपुर में किया जाता था। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कवर्धा क्षेत्र से चोरी हुई दो बाइक को लेकर संबंधित लोगों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। 380 आईपीसी के अंतर्गत पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करने के साथ जांच पड़ताल जारी रखी थी। इनपुट मिलने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनकी निशानदेही पर 7 बाइक बरामद की गई। कवर्धा जिले के एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पिछले दिनों में इन घटनाओं को अंजाम दिया था। उन्होंने कवर्धा जिले से दो और आसपास के जिलों से 5 बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है। बाइक खपाने के लिए रतनपुर के एक व्यक्ति से उन्होंने डील किया था।
कवर्धा पुलिस ने चोरी के मामले में इन आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल किए हैं । इनसे विस्तार से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि चोरी के कुछ और मामले में इनसे आवश्यक जानकारी मिल सकती है।
छत्तीसगढ़ः रेत से भरी हाइवा ने 3 साल के बच्चे को कुचला; गुस्साए लोगों ने लगाया जाम