ACN18.COM पुलिस आरक्षक द्वारा पुत्र के लीवर ट्रांसप्लांट आपरेषन हेतु आर्थिक मदद माॅंगने पर पुलिस
महानिरीक्षक द्वारा उमनि./वरि.पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को विभागीय स्तर पर तत्काल
मदद हेतु दिये निर्देष
रेंज के जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व उनके परिजनों की समस्याओं व गुजारिशों
का त्वरित निराकरण हो सके, इस उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री रतन लाल डांगी द्वारा रेंज
कार्यालय स्तर पर आज दिनांक 03.06.2022 को प्रातः 08.00 बजे से 9.30 बजे तक वर्चुअली आनलाईन
संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रेंज अंतर्गत जिले के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जनरल परेड के
उपरांत सीधे आनलाईन जुड़कर अपनी निजी व कार्य क्षेत्र से संबंधित समस्याएं व गुजारिशें प्रस्तुत की गई।
इस आनलाईन संवाद’ कार्यक्रम अंतर्गत जिला बिलासपुर से 07, जिला रायगढ़ से 03, जिला
जांजगीर-चाम्पा से 03, जिला कोरबा से 05, जिला मुंगेली से 03 और जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 05
अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए जिनकी समस्याएं/गुजारिशें सुनी गई, जिसमें 01 निरीक्षक, 12 सहायक उप
निरीक्षक, 03 प्रधान आरक्षक, 09 आरक्षक सहित 01 अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदक सहित कुल 26 गुजारिशें
प्रस्तुत हुईं।
जिला मुंगेली से निरी. प्रभुप्रकाश लकड़ा द्वारा जिला जशपुर स्थानांतरण तथा सउनि. कृष्ण कुमार
प्रधान द्वारा जिला रायगढ़ से जिला जशपुर स्थानांतरण के संबंध में गुजारिश प्रस्तुत की गई, चूंकि इनके द्वारा एक
रेंज से दूसरे रेंज में स्थानांतरण चाहा गया है इसलिए उन्हें उचित माध्यम से अपना आवेदन पत्र रेंज कार्यालय
को उपलब्ध कराने समझाईश दी गई ताकि उनका आवेदन पत्र पुलिस मुख्यालय को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा
जा सके। 01 प्रधान आरक्षक एवं 02 आरक्षकों द्वारा अपने ही जिले में एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण
किये जाने की गुजारिश प्रस्तुत की गई, जिन्हें सुना जाकर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संबंधित पुलिस अधीक्षकों को
उनकी गुजारिशों का निराकरण करने निर्देशित किया गया। अन्य 12 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा रेंज में
एक जिले से अन्य जिले में स्वास्थ्यगत एवं पारिवारिक कारणों से स्थानांतरण करने की गुजारिश प्रस्तुत की गई,
जिसे पुलिस महानिरीक्षक द्वारा गंभीरतापूर्वक सुना जाकर पुलिस अधीक्षकों को संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों का
स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र अविलंब उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया ताकि इनके स्थानांतरण के संबंध में
आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
जिला बिलासपुर के थाना सरकण्डा में पदस्थ आरक्षक हितेश जोशी के द्वारा गुजारिश की गई कि
उसके 04 माह के बच्चे का लीवर ट्रांसप्लांट होना है जिसका उपचार गंगाराम हाॅस्पिटल नई दिल्ली में चल रहा
है, लीवर ट्रांसप्लांट में करीब 20-22 लाख रूपये का खर्च आएगा। आरक्षक हितेश जोशी के द्वारा उपचार के
लिए आर्थिक सहायता दिलाये जाने की गुहार की गई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आरक्षक हितेश जोशी को
जल्द-से-जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने जाने का आश्वासन दिया गया तथा उमनि./वरि. पुलिस अधीक्षक
को निर्देशित किया गया कि कार्यालय स्तर पर जिन-जिन मदों से आरक्षक को आर्थिक सहायता दी जा सकती है
उसकी स्वीकृति करते हुए अन्य माध्यमों से भी आर्थिक सहायता हेतु आवश्यक कार्यवाही की जावे।
आनलाईन संवाद कार्यक्रम में उमनि./वरि.पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर,
पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़ श्री अभिषेक मीना, पुलिस अधीक्षक जिला मुंगेली श्री चंद्रमोहन सिंह, पुलिस
अधीक्षक जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही श्री त्रिलोक बंसल एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला बिलासपुर
श्री उमेश कश्यप, अति. पुलिस अधीक्षक जिला कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक जिला
जांजगीर-चाम्पा श्री अनिल सोनी सहित रेंज कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला
कश्यप उपस्थित रहीं।