spot_img

रायपुर की पाॅश कॉलोनी में जुए का अड्‌डा:NSUI नेता सहित किराना, कपड़ा और ट्रेडिंग कारोबारी धरे गए; 10 लाख कैश बरामद

Must Read

ACN18.COM रायपुर/मंगलवार रात रायपुर पुलिस ने एक पॉश इलाके में छापा मारा। यहां जुआ खेलते हुए NSUI का नेता और 14 कारोबारी मिले। इनके पास से एक दो नहीं बल्कि 10 लाख 20 हजार रुपए कैश भी मिला। कुल 15 जुआरियों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

- Advertisement -

मामला रायपुर के मारुति लाइफ स्टाइल रेसिडेंशियल एरिया का है। यहां करोड़ों के फ्लैट और विला हैं। यहां शहर के कई रईस वकील, बिजनेसमैन, अफसर और भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के मकान हैं। रेसिडेंशियल एरिया के पास ही कॉलोनी का क्लब है। इसे ही जुआरियों ने जुए अड्‌डा बना रखा था। क्लब का नाम है क्लब परासियो।

रायपुर पुलिस ने पकड़े जुआरी।
रायपुर पुलिस ने पकड़े जुआरी।

सरस्वती नगर थाने के खबरियों ने पुलिस को बता दिया कि एक दर्जन से ज्यादा जुआरी जमा हुए हैं। लाखों का दांव चल रहा है। फौरन थाने से एक टीम क्लब की ओर रवाना हुई। क्लब के एक कमरे में सभी जुआरी ताश की पत्तियों के बीच मुनाफा ढूंढ रहे थे, दांव लगा रहे थे। अचानक पहुंची पुलिस को देखकर सभी हड़बड़ा गए। फौरन पुलिस ने सभी के मोबाइल और कैश वगैरह जब्त किए।

ये हुए हैं गिरफ्तार
पकड़े गए 15 जुआरियों में NSUI नेता मेहताब हुसैन शामिल है। इसके अलावा किराना, कपड़ा और शेयर ट्रेडिंग से जुड़े कुछ कारोबारी भी हैं। इनमें सुनील जैन, सौरभ जैन, नितेश कुमार, संजय महेश्वरी,राजकुमार पोड,पप्पू साहू,छोटू सागर, राम गुप्ता, भुवन महानंद,सचिन जैन,मन्ना लाल विश्वकर्मा,राजेन्द्र बागड़े,योगेश अग्रवाल और संतोष शुक्ला शामिल हैं।

बाघों वाले जंगल से होकर, 1 घंटे घड़ियालों के बीच तैरी बांग्लादेशी महिला: भारत में घुस प्रेमी से रचाई शादी, 3 दिन बाद गिरफ्तार

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

Video कार ट्रैक्टर से टकराई, ट्रैक्टर किराना दुकान में घुसा

Acn18. Com.छत्तीसगढ़ के कोरबा सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर सरस्वती शिशु मंदिर के समीप तीव्र गति से जा रही कार...

More Articles Like This

- Advertisement -