spot_img

बाराबंकी : 30 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़े तेंदुए को देख ग्रामीणों के उड़े होश, लखनऊ से बुलाई गई रेस्क्यू टीम

Must Read

ACN18.COM उत्तरप्रदेश/बाराबंकी जिले में छेदा के असंबा गांव के बाहर यूकेलिप्टस पेड़ पर ग्रामीणों ने तेंदुआ बैठा देखा। सूचना आग की तरह फैल गई। दहशतजदा ग्रामीण सैकडों की संख्या मे पेड़ से दूर खड़े हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस भी तेंदुआ को देख हतप्रभ थी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लखनऊ से तेंदुए को बेहाश करने के लिए टीम को बुलाया है।

- Advertisement -

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के छेदा के निकट असंबा गांव सरयू नदी के किनारे पर है। नदी में पानी कम होने से बहराइच के कतर्नियाघाट के जंगल से तेंदुआ आने की बात ग्रामीण कह रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ सुबह पेड़ पर बैठा दहाड़ मार रहा था। उसे देख ग्रामीण ठिठक गए। करीब 30 फीट ऊंचाई पर तेंदुआ वह बैठा देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर फतेहपुर रेंजर समेत वन रक्षा कर्मियों की टीम पिंजरा, जाल और ट्रैंक्वलाइजर गन  लेकर पहुंच गए। रेस्क्यू शुरू हो गया है।

डीएफओ रुस्तम परवेज ने बताया कि मौके पर वन विभाग की टीम लगी है। तेंदुआ ज्यादा ऊंचाई पर बैठा है इसलिए उसे ट्रैंक्वलाइजर गन  से बेहोश किया जाएगा तो पेड़ से गिरने से उसकी मौत हो सकती है। इसीलिए उसके उतरने का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही पेड़ से उतरेगा उसे बेहोश कर पकड़ लिया जाएगा।

दीप सिंह गुरुद्वारा के अध्यक्ष सहित 3 पर FIR:कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी-चोरी का मामला दर्ज; दुकान में तोड़फोड़ कर घुसने का आरोप

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -