ACN18.COM बांकीमोंगरा /आबकारी विभाग के रोजनामचे में बीते सात साल से गांजा खरीदी बिक्री के एक भी प्रकरण दर्ज नहीं था. यह सूखा अब जाकर समाप्त हुआ है. दरअसल आबकारी की टीम ने एक युवक को मंदिर की आड़ में गांजा की बिक्री करते पकड़ने में सफलता पाई है. टीम ने आरोपी से लगभग 20 हजार रुपए कीमती सवा दो किलो गांजा बरामद किया है. मामले में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोर्ट पेश किया गया है.
मंदिर की आड़ में गांजे की अवैध बिक्री करने के मामले में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम गौतम कश्यप है,जो पिछले लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त था। मुखबीर से मिली सूचना के बाद आबकारी उपनिरिक्षण दीपमाला नामदेव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और बांकीमोंगरा गजरा चौक रावण भांटा स्थित मंदिर में गांजा बेच रहे आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने करीब 22 हजार रुपए कीमती सवा दो किलो बरामद किया है। जिसके खिलाफ एनडीपीए एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की पकड़ में आया ठग लोन दिलाने के नाम पर पैसों की हुई थी ठगी