ACN18.COM कोरबा/कोरबा की एक अदालत के द्वारा पिछले महीने आदेश देने के बाद अब जाकर सीएसईबी पुलिस ने फर्जी तरीके से एसईसीएल में नौकरी करने वाले एक कर्मचारी सहित 16 और लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। इनमें लेकिन अगली कार्रवाई के लिए पुलिस को और समय की जरूरत है। इसके बारे में प्रार्थी को अवगत करा दिया गया है ।
काफी समय गुजरने के बाद अंततः कोरबा में सीएसईबी पुलिस चौकी को कूट रचना के साथ नौकरी हथियाने वाले एक कर्मचारी और इस मामले में सहयोगी की भूमिका निभाने वाले कुल 17 लोगों के विरुद्ध 420 34 के अंतर्गत धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करना ही पड़ा। इस मामले में एक कर्मचारी एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की ढेलवाडीह खदान में जनरल मजदूर के तौर पर काम कर रहा है। जानकारी के अनुसार कोरबा के मानस नगर में रहने वाले प्रेमलाल साहू की जमीन कोयला कंपनी के द्वारा आयोजित की गई थी जिसके बदले में उसे नौकरी दी जानी थी लेकिन शातिर लोगों ने अपने तौर तरीके से इस मामले में खेल कर दिया. पुलिस ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है।
आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत पुलिस ने फिलहाल केवल प्रकरण दर्ज किया है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी की जानी इतनी आसान भी नहीं है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज प्रार्थी को ही उपलब्ध कराने होंगे और इसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। यहां बताना आवश्यक होगा कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की अनेक परियोजनाओं में फर्जी तरीके से नौकरी हथियाने वालों की संख्या पर्याप्त है जो काफी लंबे समय से यहां पर काम कर रहे हैं। मूल प्रभावित लोगों के द्वारा इन मामलों में शिकायत की गई है जिसमें अब तक हुई कार्रवाई ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद संबंधित लोग राहत का इंतजाम कर लेते हैं। मौजूदा मामले में आगे क्या नतीजे आते हैं इसका इंतजार करना होगा।
गंदगी से बजबजा रहा बुधवारी बाजार का क्षेत्र , लोगों का दावा- नहीं होती कभी साफ सफाई