spot_img

यात्रा शुरू होते ही केदारनाथ में उमड़ा आस्था का सैलाब, पहले दिन 23,512 श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन

Must Read

ACN18.COM रुद्रप्रयाग :  केदारनाथ यात्रा शुरू होने के पहले ही दिन ही धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह कपाटोद्घाटन के मौके पर धाम में दस हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं, दिनभर यात्रियों के गौरीकुंड से केदारनाथ पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। यही वजह है कि शाम तक दर्शन करने वालों की संख्या 23,512 पहुंच गई।

- Advertisement -

jagran

बीते दो वर्षों में कोरोना संक्रमण के चलते केदारनाथ यात्रा व्यवस्थित रूप से संचालित नहीं हो पाई। कोरोना संक्रमण बढ़ जाने के कारण धाम के कपाट तय तिथि पर खोले जाने के बावजूद यात्रा प्रतिबंधित कर दी गई। संक्रमण कम होने पर दर्शनों की अनुमति तो दी गई, लेकिन शर्तों के साथ।

jagran

नतीजा, सीमित संख्या में ही श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच पाए। इस बार कोरोना के साये से निकलने के बाद यात्रा व्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही है। यही वजह है कि पहले दिन ही दर्शनार्थियों की संख्या 20 हजार का आंकड़ा पार कर गई। स्थिति यह हो गई कि धाम में पैर रखने तक को जगह नजर नहीं आ रही थी।

jagran

पहले दिन महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों से यात्री बाबा के दर्शनों को पहुंचे। पहले दिन ही दर्शनों को पहुंचे। अहमदाबाद (गुजरात) से केशुभाई परिवार के चार सदस्यों के साथ केदारनाथ पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि केदारनाथ आने का कार्यक्रम बीते दो वर्षों से बना रहे थे, लेकिन कोरोना राह अवरुद्ध कर दे रहा था। इस बार यात्रा मौका मिलने से पूरा परिवार काफी खुश है।

jagran

द्वारका (दिल्ली) से आए व्यापारी संदीप शर्मा ने परिवार के साथ भी बाबा के दर्शन किए। वह कहते हैं, केदारनाथ दर्शनों की इच्छा आखिरकार पूरी हो ही गई। उनके बुजर्ग माता-पिता को बीते दो वर्षों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। अब जाकर मनोकामना पूर्ण हुई। जयपुर (राजस्थान) से सपरिवार दर्शनों को आए व्यापारी राज सिंह शेखावत ने बताया कि बाबा के दर्शनों से वह धन्य हो गए।

jagran

आपदा के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में भारी उछाल

यात्रा पर तुलनात्मक दृष्टि डालें तो वर्ष 1988 से लेकर 1999 तक एक से डेढ़ लाख यात्री ही प्रतिवर्ष बाबा के दर्शनों को पहुंचते थे। जबकि वर्ष 2000 से लेकर 2005 तक यह संख्या प्रतिवर्ष ढाई से तीन लाख हो गई। वर्ष 2006 से यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने लगी।

jagran

वर्ष 2012 में तो अत्याधिक बर्फबारी के बावजूद 5.73 लाख यात्री दर्शनों को पहुंचे। वर्ष 2013 में आई भीषण आपदा से यात्रा पूरी तरह ठप हो गई। हालांकि, इस वर्ष आपदा से पूर्व 3,10615 यात्री दर्शन कर चुके थे। आपदा के बाद 1586 यात्री दर्शनों को पहुंचे।

jagran

वर्ष 2014 में 40832 यात्रियों ने दर्शन किए। जबकि, वर्ष 2015 में 1,54,430, वर्ष 2016 में 3,95,033 व वर्ष 2017 में 4,71,235 यात्री केदारनाथ पहुंचे। वर्ष 2018 यात्रा के लिए खास रहा। इस वर्ष 7,32,241 यात्रियों ने बाबा के दर्शन किए। यह स्वयं में एक उपलब्धि थी, लेकिन वर्ष 2019 की यात्रा ने तो पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। इस वर्ष दस लाख 39 यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे। इसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो यात्रा महज औपचारिक रही।

फोर्स की चलती बख्तरबंद गाड़ी में लगी आग:शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह, जवानों ने कूदकर बचाई ज

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -