ACN18.COM रायपुर /आज सुबह छिन्दोली में तेंदूपत्ता तोडऩे गए 3 महिलाओं सहित 11 ग्रामीणों को लकड़बग्घा ने हमला कर घायल कर दिया। एक ग्रामीण को प्राथमिक उपचार के बाद अंबेडकर अस्पताल रायपुर भेजा गया है, जबकि शेष सभी का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में किया जा रहा है।
आज सुबह छिन्दोली और बेल्डीह के ग्रामीण अपने ग्राम के पास ही तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे। इस बीच अचानक एक लकड़बग्घा आ धमका और तेंदूपत्ता तोड़ रहे ग्रामीणों पर हमला करने लगा, इस हमले से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। घायलों में हीरा लाल (80) बेल्डीह, जाह्नवी (18) छिदोली, किरण (36), चंदर (55), घासीराम (66), कोयल (28), जागेश्वरी (60), जमलू (64) सभी छिन्दोली इसके अलावा बेल्डीह निवासी चंदर सिंह बरिहा को उच्च उपचार के लिए रायपुर( raipur) भेज दिया गया है, वहीं तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
प्रत्येक घायलों को 500-500 रुपये मदद राशि
वन विभाग द्वारा तत्कालिक सहायता प्रत्येक घायलों ( injured)को 500-500 रुपये प्रदान कर दिया है। घायलों में एक ग्रामीण की अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी है। शेष का उपचार पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र( health center) में किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश दौरे का तीसरा दिन आज, कर्मा जयंती महोत्सव में होंगे शामिल