spot_img

भवानी वस्त्रालय में आगजनी से काफी नुकसान , शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है कारण

Must Read

ACN18.COM दीपका/कोयलांचल दीपका के मुख्य मार्ग स्थित व्यावसायिक संस्थान मैं रात्रि के चौथे पहर आग लग गई। शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई इस घटना में मौके पर रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया। इस दौरान घर के सदस्यों को किसी तरह निकाल लीया गया। जबकि ऊंचाई से कूदने के कारण एक सदस्य का पैर फ्रैक्चर हो गया। उसे एमसीएच गेवरा में भर्ती कराया गया।

- Advertisement -

दीपका के बजरंग चौक मोहन अग्रवाल का व्यावसायिक संस्थान संचालित है। इसी के एक हिस्से में व्यवसाई का परिवार निवासरत है। पिछले कार्य दिवस को कारोबार करने के बाद रात्रि को दुकान बंद कर दी गई। अगली सुबह 4:00 बजे के आसपास यहां शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और दुकान में रखा कपड़ा सहित काफी सामान जल गया। जानकारी होने पर आसपास के लोग हरकत में आए और दमकल को जानकारी दी। पार्षद गया प्रसाद चंद्रा ने बताया कि आगजनी की खबर होने पर वे तत्काल यहां पर पहुंचे थे और इस बारे में पुलिस व अग्निशमन को अवगत कराया।

 

जानकारी के अनुसार मौके पर आगजनी काफी जबरदस्त हुई जिसे काबू में करने के लिए नगर पालिका परिषद दीपका के अलावा एसईसीएल दीपका गेवरा के अलावा आर्यन कोल बेनिफिकेशन की दमकल का उपयोग करना पड़ा। खबर यह भी मिली है कि 15 वर्ष पहले भी मोहन अग्रवाल के मकान और दुकान में आगजनी घटना हो चुकी है । लगातार हो रही इन घटनाओं से परिवार परेशान है।

अग्नि बचाव के लिए बहुत कुछ करना बाकी है अस्पताल में , आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने व्यवस्था देखी

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पाकिस्तान में इमरान समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन:6 सुरक्षाकर्मियों को कुचलकर मारा, 100 से ज्यादा घायल; प्रदर्शकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

Acn18.com/पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो...

More Articles Like This

- Advertisement -