spot_img

अग्नि बचाव के लिए बहुत कुछ करना बाकी है अस्पताल में , आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने व्यवस्था देखी

Must Read

ACN18.COM कोरबा/मेडिकल कॉलेज के द्वारा जिला अस्पताल को अधिग्रहित कर लेने के साथ यहां पर अब कामकाज का स्तर ना केवल ठीक हो रहा है बल्कि कई तरह से परिवर्तन भी देखने को मिल रहे हैं। सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करने के लिए यहां पर आपदा प्रबंधन विभाग की टीम पहुंची। आगजनी की घटना होने पर बचाव के साधनों की व्यवस्था का जायजा यहां पर लिया गया।

- Advertisement -

गर्मी के सीजन में यहां वहां आग लगने की घटना हो रही है। घरों से लेकर दुकान, मल्टी स्टोर बिल्डिंग और सरकारी कार्यालय के साथ-साथ जंगलों में ऐसी घटनाएं जारी हैं। घटना के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है और चुनौतियों से जूझना पड़ जाए। ऐसे में उन स्थानों को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है यहां पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अलग-अलग कारण से पहुंचते हैं। इस कड़ी में अस्पताल सबसे ज्यादा अहमियत रखते हैं। अग्निशमन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने सरकार के निर्देश पर जिला अस्पताल पहुंचकर अग्निशमन से संबंधित तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि यहां पर बहुत कुछ व्यवस्था की जानी है। कमियों के बारे में अस्पताल प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है।

अस्पताल के डीन डॉ अविनाश मेश्राम ने बताया कि टीम के द्वारा यहां का दौरा किया गया है। जो कुछ कमियां बताई गई है उसके लिए सरकार से बजट की मांग की जाएगी।सरकारी अस्पताल में कुछ स्थानों पर आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए सीमित संसाधन मौजूद हैं।देखना होगा की समुचित व्यवस्था कब तक की जाती है।

60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का विशेष ध्यान सियान जतन योजना से होगा उपचार

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -