ACN18.COM रायपुर/छत्तीसगढ़ में अब 10वीं और 12पीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार हेलिकॉप्टर राइड कराएगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को घोषणा की। CM ने कहा कि अभी 10वीं-12वीं के रिजल्ट आने वाले हैं। लोगों को उत्सुकता रहती है कि उसमें क्या होगा। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जो बच्चे जिले में टॉप करेंगे उन्हें सरकार हेलिकॉप्टर राइड कराएगी। इससे उनका सम्मान बढ़ेगा और दूसरे बच्चे भी उनसे प्रेरित होंगे। उनके सपनों को भी उड़ान मिलेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि महिलाओं और ग्रामीणों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने एक और निर्णय लिया है। अब सरकार गो मूत्र भी खरीदेगी। इसको परिष्कृत कर दवाइयां बनाई जाएंगी। इससे गांवों में आय के साधन बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभावार दौरे का आज दूसरा दिन है। CM ने बताया कि दौरे के पहले दिन बहुत से लोगों से मुलाकात और चर्चा हुई है।
पेसा कानून पर फैसला अगली कैबिनेट में
उन्होंने कहा कि कई लोगों ने पेसा कानून को लेकर पूछा है। उनको बताया गया है, पेसा कानून को लागू करने के लिए नियम तैयार हो चुका है। उसे सभी विभागों को भेजा गया है। अगली कैबिनेट में उस पर कुछ फैसला हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा, पेसा कानून के नियमों से आदिवासियों का भी फायदा होगा और वन क्षेत्रों में परंपरागत रूप से रहे रहे लोगों के अधिकारों की भी सुरक्षा होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले मुख्यमंत्री ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर सरकारी योजनाओं-कार्यक्रमों की समीक्षा की।
गौठान समिति से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजपुर विकासखंड के गोपालपुर गौठान में काम कर रही स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई चर्चा में महिलाओं ने कुछ नये उद्योग शुरू करने में रुचि दिखाई। मुख्यमंत्री ने मुर्रा-चिवड़ा निर्माण के लिए यूनिट लगाने की स्वीकृति दी। समूह के लिए उन्होंने क्लस्टर भवन निर्माण की भी मंजूरी दी।
बृहस्पत सिंह के क्षेत्र में उतरा सीएम का हेलिकॉप्टर
सामरी का दौरा पूरा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के डौरा गांव में पहुंच गए। यह विधायक बृहस्पत सिंह का क्षेत्र है। यहां मुख्यमंत्री से मिलने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री वहां बरगद के पेड़ के नीचे चौपाल लगाएंगे।
छत्तीसगढ़ः PSC MAINS की तारीख घोषित, लगातार चार दिन चलेगी परीक्षा