ACN18.COM कोरबा/ इस भीषण गर्मी में आम जनता को महंगाई की मार का सामना करना पड़ रहा है। तीन दिन पहले जो टमाटर 10 से 15 रुपए प्रतिकिलों की दर से बिक रहा था उसके दाम आज 60 रुपए किलो हो गए है। अचानक बढ़ी महंगाई से आम जनता की परेशानियां बढ़ गई है। टमाटर की आवाक कम होने के साथ ही पर्याप्त उत्पादन नहीं होने के कारण यह स्थती निर्मित हुई है।
नींबू के बाद अब टमाटर के आसामन छूने लगे है। दस से पंद्रह रुपए किलो की दर से बिकने वाला टमाटर 60 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है जिससे आम जनता की जेब ढीली हो रही है। मंडी में आवाक कम होने के साथ ही उम्मीद के मुताबिक उत्पादन नहीं होने के कारण टमाटर महंगा हो गया है। लोगों का कहना है,कि आज के दौर में सभी सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे उनका जीना मुहाल हो गया है।
सब्जी विक्रेताओं ने कहा है,कि आम जनता को महंगी टमाटर से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली। जब तक नहीं फसल नहीं आ जाती तब तक टमाटर के दाम कम नहीं होंगे।