spot_img

कसा शिकंजा: बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी के घर पर कुर्की वारंट चस्पा, गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी

Must Read

ACN18.COM मेरठ/मेरठ में बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब याकूब के मकान का कुर्की वारंट पुलिस को मिल गया है। किठौर थाना पुलिस फोर्स के साथ याकूब कुरैशी के घर शोहराब गेट स्थित सराय बहलीम पहुंच गए और उनके घर पर कुर्की वारंट चस्पा कर दिया।

- Advertisement -

हापुड़ रोड स्थित याकूब कुरैशी की फैक्टरी में अवैध तरीके से मीट पैकिंग हो रही थी। इस मामले में याकूब कुरैशी उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान और फिरोज भी नामजद हुए थे। जिनकी तलाश में पुलिस की लगातार दबिश जारी है।

पुलिस ने कोर्ट के माध्यम से याकूब और उनके परिवार की घेराबंदी शुरू कर दी है। बुधवार को याकूब के घर का कुर्की वारंट कोर्ट से जारी हो गया है। इंस्पेक्टर किठौर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि 3:00 बजे याकूब कुरैशी के घर सराय बहलीम में कुर्की वारंट चस्पा कर दिया गया।

याकूब के बेटे फिरोज की अग्रिम जमानत पर 12 मई को सुनवाई
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा की अग्रिम जमानत पर 12 मई को सुनवाई होनी तय हुई है। सोमवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी। पुलिस का कहना है कि ईद के दिन याकूब कुरैशी और उनका परिवार घर पर या फिर रिश्तेदार के यहां पर जा सकता है। इसलिए टीमों को सतर्क किया गया है।

हापुड़ रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्टरी में अवैध तरीके से मीट पैकिंग करते दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम व बेटे इमरान, फिरोज उर्फ भूरा नामजद आरोपी हैं। वहीं सादी वर्दी में पुलिसकर्मी सोमवार रात भी याकूब के घर और रिश्तेदार के यहां पर गुपचुप तरीके से जानकारी लेते रहे। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि याकूब और उसके परिवार की तलाश में लगातार दबिश जारी है।

थाने में रेप पीड़िता का रेप : एसओ के बाद पूरे थाने पर गिरी गाज, पीड़िता से मिलने ललितपुर जा रहे हैं अखिलेश

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -