ACN18.COM कोरबा /कोरबा शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ के साथ-साथ सुंदर दिखाने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। सौंदर्यीकरण को भी इस कड़ी में शामिल किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों मैं नगर निगम की चारदीवारी सहित सरकारी कार्यालयों की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग कराई जा रही हैं। आम लोग भी इसे देखकर काफी खुश हो रहे हैं।नगर निगम के पास वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं है और इसके जरिए हर तरफ विकास से संबंधित काम को अंजाम दिया जा रहा है।
कोरबा शहर के विवेकानंद उद्यान के सामने स्थापित स्टैचू की स्थिति को ठीक करने के साथ-साथ विभिन्न स्थान पर आवश्यक काम नगर निगम करा रहा है। डिवाइडर की वाइट वाशिंग के साथ पेड़ पौधों के जरिए आकर्षक लुक देने का काम जारी है। इसके अलावा अब विभिन्न क्षेत्रों में चार दिवारी मैं भी पेंटिंग कराई जा रही हैं। इसके लिए अलग-अलग विषय वस्तु तैयार की गई है जिस पर जबलपुर शहर से आए कलाकार अपना हुनर दिखा रहे हैं। कलाकारों का अंदाज कुछ ऐसा है कि कई स्थानों पर कलाकृति जीवंत नजर आती हैं और लोग कुछ देर ठहरकर इसे निहारने के साथ कहते हैं वाह, क्या गजब की कलाकारी है।
जबलपुर के कुछ लोग रंग और तूलिका पर आधारित काम करते हैं जिन्हें नगर निगम कोरबा ने अनुबंधित किया है। उनकी पूरी टीम इस काम में लगी हुई है । कलाकारों ने बताया कि इस शहर को कुछ अच्छा दिया जाए इसके लिए हमारी पूरी कोशिश है। पेंटिंग करने वाले लोगों ने बताया कि कोरबा में तापमान वाकई ज्यादा है लेकिन इन सब के बावजूद उन्हें अपना काम करना है। यह जरूर है कि मौसम को देखते हुए अपनी सुरक्षा जरूर कर रहे हैं। कामकाज के दौरान यह कुछ दिन नजदीक के पार्क में आराम कर लेते हैं बार-बार पानी की जरूरत होती है इसलिए उन्होंने इसकी व्यवस्था कर रखी है।
जहां कहीं यह काम चल रहा है वह पूरा क्षेत्र एक से बढ़कर एक चित्रों से लबरेज हो गया है। अगर इन्हें देख कर लोगों को संतुष्टि मिल रही है तो यह अपने आप में बड़ी बात है।
20 करोड़ का भुगतान रोकने पर नाराजगी , ठेका कंपनी के लोगों ने घेरा कार्यपालन अभियंता को