ACN18.COM कोरबा/सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा कई प्रकार के काम कर रही हैं। उसने प्रदेश सरकार के द्वारा किसी भी तरह के आंदोलन और प्रदर्शन के लिए अनुमति को जरूरी कर दिया है। भाजपा ने इसके लिए सरकार को घेरा है और कहां की लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
भाजपा कार्यालय पंडित दीनदयाल कुंज में आयोजित पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली की आलोचना की। उन्होंने बताया कि जो अधिकार लोगों को मिले हुए हैं उसे छीनने का काम किया जा रहा है। कोरबा जिले में कई थानों के द्वारा वसूली करने का आरोप भी ननकीराम कंवर ने लगाया।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और कटघोरा के पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन ने बताया कि लोकतांत्रिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाने का काम छत्तीसगढ़ में सरकार के द्वारा किया जा रहा है। सरकार ने जो नियम शर्ते लगाई हैं उससे हर किसी को विरोध करने से रोकने का काम किया जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला भाजपा के अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह के अलावा अनेक पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे