ACN18.COM जांजगीर-चांपा /महिला सशक्तिकरण की आड़ में कई स्थानों पर अनाप-शनाप काम होने लगे हैं और इससे लोग परेशान हैं। जांजगीर-चांपा जिले के मिशदा गांव में महिलाओं की समिति ने बेजा कब्जा बताकर एक व्यक्ति के मकान को ध्वस्त कर दिया। ग्राम पंचायत ने कहा है कि इस बारे में जानकारी जुटाई जाएगी और संबंधितो के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
जांजगीर-चांपा जिले के मिसदा गांव में बेजा कब्जा की बनाई हुई है और हर कहीं उसके नजारे आम हैं। की जानकारी ग्राम पंचायत को भी है इसके बावजूद तालाब के पास अजय साहू के निर्माणाधीन मकान को महिलाओं के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उसकी एक नहीं सुनी गई महिलाओं का कहना है कि आम रास्ते को बंद किया जा रहा था इसलिए हमने अपना काम किया है।इस मामले को लेकर पीड़ित अजय साहू ने बताया कि गांव में केवल उसका ही नहीं बल्कि बहुत लोगों का बेजा कब्जा है। महिलाओं को केवल मेरा ही मकान नजर क्यों आया यह समझ से परे हैं। अजय चाहता है कि अगर महिलाओं में हिम्मत है तो अवैध कब्जा करने वाले सभी निर्माण को ध्वस्त किया जाए।
ग्राम पंचायत के उपसरपंच विष्णु साहू से हमने इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पंचायत की जानकारी में यह मामला नहीं आया है ना ही हमने किसी को नोटिस जारी किया था। इस मामले को जरूर दिखाएंगे और अनावश्यक तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई भी करेंगे।
जांजगीर-चांपा जिले मैं इससे पहले अवैध निर्माण हटाने का काम सरकारी तंत्र के द्वारा किया गया है और इसके लिए बकायदा प्रक्रियाओं को पूरा भी किया गया है। सबसे बड़ा सवाल इस बात का है कि आखिर किसी भी क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर हस्तक्षेप करने के अधिकार गांव की महिलाओं को किसने दिया है। प्रशासन को इस पर संज्ञान लेने की जरूरत है।
छोटे लाल साहू की मौत पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई , परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई अधिकारियों से