spot_img

बच्चों से लेकर युवाओं पर चढ़ा साइकिलिंग का शौक , स्कूल गेम्स में मिल चुके हैं पुरस्कार, सवाल फिटनेस का भी

Must Read

- Advertisement -

ACN18.COM कोरबा / साइकिलिंग को प्रतियोगिता के रूप में शामिल कर लिया गया है। इसके माध्यम से बच्चों युवाओं और उम्रदराज लोगों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। औद्योगिक नगर कोरबा में धीरे-धीरे साइकिलिंग का दायरा बढ़ रहा ह। लोग बताते हैं कि सबसे अधिक फायदा फिटनेस के रूप में आया है।

कोरबा शहर से लेकर उपनगरी इलाके और ग्रामीण क्षेत्रों ही नहीं बल्कि हाईवे पर भी साइकिलिंग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केवल ठंड में ही नहीं बल्कि हर सीजन में ऐसे लोग अपनी सक्रियता का प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इन्होंने कोरबा राइडर्स क्लब बना लिया है और इसके जरिए अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। नैतिक तिवारी और युगल तिवारी ने राज्य स्तर पर हुई प्रतियोगिता में पुरस्कार भी जीते हैं।

पीजी कॉलेज कोरबा में स्पोर्ट्स ऑफिसर बोगी शंकर राव भी राइडर्स क्लब में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौर से इस प्रकार की गतिविधियों को हमने शुरू किया था और अब यह नियमित हो गई हैं । प्रकृति संरक्षण का काम भी इसके माध्यम से किया जा रहा है।

जिस तरह से साइकलिंग को बढ़ावा मिल रहा है उससे लगता है कि आने वाले दिनों में लोगों की संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती हैं। यह भी संभव है कि लोगों की मांग पर नगर निगम और प्रशासन साइकिल ट्रैक का निर्माण भी करा सकता है।

कोविड-19 को लेकर अब गंभीर नहीं है लोग , उदासीनता का प्रदर्शन हो रहा भीड़भाड़ वाली जगहों पर

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -