spot_img

कोरबा: एसईसीएल गेवरा खदान में कोयला चोरी का प्रयास पड़ा भारी, दो युवकों की मौत

Must Read

Acn18.com/ कोरबा जिले के एसईसीएल गेवरा कोयला खदान में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कोयला चोरी करने घुसे दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना हरदी बाजार थाना क्षेत्र में हुई है।

- Advertisement -


मृतकों की पहचान विशाल यादव (18 वर्ष) और धन सिंह कंवर (24 वर्ष) के रूप में हुई है, दोनों ही कोयला चोरी के इरादे से खदान में अवैध रूप से घुसे थे। इस हादसे में घायल हुए तीसरे युवक का नाम साहिल धनवार (19 वर्ष) है, जिसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।


जानकारी के अनुसार, ये तीनों युवक तड़के सुबह कोयला चोरी करने के लिए गेवरा खदान के भीतर दाखिल हुए थे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि विशाल यादव और धन सिंह कंवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, साहिल धनवार किसी तरह खदान से बाहर निकलने में सफल रहा और गांव पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलते ही हरदी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अवैध रूप से खदान में प्रवेश कर कोयला चोरी का यह प्रयास युवकों को बेहद महंगा पड़ गया। इस घटना ने एक बार फिर कोयला खदानों में अवैध गतिविधियों और उससे जुड़े खतरों को उजागर किया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

डूबने से बच्चे की मौत ,नयनपुर स्थित डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत ,जिला आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू में जुटी

Acn18.com/ सूरजपुर जिले में दो बच्चों की जल समाधि हो गई। सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 12 भट्ठपारा के निवासी...

More Articles Like This

- Advertisement -