Acn18.com/ कोरबा जिले के एसईसीएल गेवरा कोयला खदान में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कोयला चोरी करने घुसे दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना हरदी बाजार थाना क्षेत्र में हुई है।
मृतकों की पहचान विशाल यादव (18 वर्ष) और धन सिंह कंवर (24 वर्ष) के रूप में हुई है, दोनों ही कोयला चोरी के इरादे से खदान में अवैध रूप से घुसे थे। इस हादसे में घायल हुए तीसरे युवक का नाम साहिल धनवार (19 वर्ष) है, जिसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार, ये तीनों युवक तड़के सुबह कोयला चोरी करने के लिए गेवरा खदान के भीतर दाखिल हुए थे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि विशाल यादव और धन सिंह कंवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, साहिल धनवार किसी तरह खदान से बाहर निकलने में सफल रहा और गांव पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलते ही हरदी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अवैध रूप से खदान में प्रवेश कर कोयला चोरी का यह प्रयास युवकों को बेहद महंगा पड़ गया। इस घटना ने एक बार फिर कोयला खदानों में अवैध गतिविधियों और उससे जुड़े खतरों को उजागर किया है।