Acn18.comकोरबा/ छत्तीसगढ़ के औद्योगिक जिले कोरबा में 4200 करोड़ से खरीदी गई बिजली की नई परियोजना पर अदानी पावर काम कर रहा है। 2 दिन पहले यहां पर मिट्टी धशकने की घटना में 32 साल का वर्कर सतीश शांडिल्य घायल हो गया इसके बाद में मौत हो गई। इस घटना को लेकर सुरक्षा का सवाल खड़ा हो गया। जनपद पंचायत कोरबा में सहकारिता और उद्योग विभाग की सभापति चंद्रकांता कृष्णा राजपूत ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उद्योगों में सुरक्षा की स्थिति सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। यह विषय व्यापक जनहित का है इसलिए प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए
More Articles Like This
- Advertisement -