Acn18.com/ राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से लाभान्वित हुए किसान जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा विकासखंड के ग्राम पनोरा के किसान बहोरन भारद्वाज को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से लाभ मिला है। बहोरन ने तीन एकड़ में आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ड्रिप सिंचाई और मल्चिंग के साथ ग्राफ्टेड टमाटर की खेती की है। उन्होंने टमाटर की फसल को पूरा समय दिया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें इस वर्ष 12 क्विंटल का उत्पादन प्राप्त हुआ। स्वयं के उपयोग के बाद, उन्होंने छह महीने में एक लाख रुपये का अतिरिक्त आर्थिक लाभ कमाया।
इस संबंध में उद्यान विस्तार अधिकारी शिव सिंह पैकरा ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना द्वारा किसानों को लगातार लाभ मिल रहा है, और उनका उद्देश्य है कि ब्लॉक के सभी किसानों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
उद्यान विभाग के सहयोग से मिली सफलता
किसान बहोरन भारद्वाज ने बताया कि यह सब उद्यान विभाग से मिले सहयोग और अधिकारी-कर्मचारियों से समय-समय पर मिले मार्गदर्शन से संभव हो पाया है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनकी स्वयं की मेहनत और लगन भी इस सफलता में शामिल है। उन्हें न केवल अपनी आय बढ़ाने में मदद मिली है, बल्कि गांव के लोगों को भी रोजगार मिल रहा है।
स्थानीय मजदूरों को मिला काम
स्थानीय मजदूरों का कहना है कि पहले उन्हें काम के लिए दूसरे गांवों में जाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें अपने ही गांव में खेत का काम मिल गया है। इससे उनका काम अच्छे से चल रहा है और उन्हें साप्ताहिक मजदूरी भी मिल जाती है।