Acn18.com/ गरियाबंद जिले के घटकर्रा गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां निर्माणाधीन मकान के लैंटर में पानी डालते समय बिजली के तार की चपेट में आने से पिता की मौत हो गई और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घटकर्रा गांव निवासी पिता-पुत्र अपने निर्माणाधीन मकान के लैंटर में पानी डाल रहे थे। इसी दौरान, घर की छत से गुजर रहे बिजली के तार से पानी के संपर्क में आने से दोनों करंट की चपेट में आ गए। पिता को बचाने के प्रयास में पुत्र भी गंभीर रूप से झुलस गया।
हादसे के तुरंत बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक पिता की मौत हो चुकी थी। पुत्र की हालत बेहद नाजुक होने के कारण उसे रायपुर रेफर किया गया है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।