Acn18.comबिलासपुर/बिलासपुर के राज किशोर नगर की बिजली चले जाने पर लोग विद्युत कार्यालय में अपना शिकायत दर्ज करने के लिए फोन लगा रहे थे,जब बार-बार फोन करने पर किसी ने फोन नहीं उठाया तो लोग सीधा विद्युत कार्यालय पहुंच गए। जहां उन्हें विद्युत कर्मचारी बड़े ही आराम से सोते हुए दिखाई पड़े ,फोन की घंटी बजाते रही और विद्युत कर्मचारी आराम से सो रहे थे
जिसका लोगों ने वीडियो बना लिया
कर्मचारियों की लापरवाही उपभोक्ताओं के लिए परेशानी बन चुकी है ,बिजली का बिल तो समय पर भरना पड़ता है पर बिजली कट जाने पर हुई समस्या का निराकरण बहुत मस्कत के बाद होता है