d049e6cd-6e64-4f9a-b1c0-7c27f447bb09 5b230b08-aae2-4b4a-aec8-73a70328a05d d83c29f5-2d19-407b-bbf0-a94c8733d4c2बारात में हादसा, दूल्हे के गोद में बैठे डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत, जीजा हुआ घायल
देखिए वीडियो
कोरबा के शारदा विहार में देर रात एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण विवाह की खुशियां गम में तब्दील हो गई। हुआ यूं की सूरजपुर से बारात लेकर दूल्हा कोरबा पहुंचा। कोरबा में दूल्हे के लिए एक कार किराए में ली गई। बारात चिमनी भट्टा नामक मोहल्ले के लिए रवाना हुई ।मुडापार शारदा विहार के पास बारात पहुंची ही थी तभी दूल्हे के जीजा के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डीजे वाहन से जा टकराई।
इस दुर्घटना में डेढ़ साल के उस मासूम की मौत हो गई जो दूल्हे की गोद में ही बैठा हुआ था
हादसे के बाद लोगों ने दूल्हे के जीजा की जमकर पिटाई कर दी। इस दुर्घटना के पश्चात दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया था किंतु वधू पक्ष के परिजन और स्थानीय लोगों की समझाइस पर वह शादी के लिए राजी हुआ। गमगीन माहौल में शादी तो संपन्न हो गई लेकिन दुर्घटना का ऐसा कलंक लगा है जो जिंदगी भर संबंधित लोगों को कष्ट देता रहेगा