Acn18.com/ दो मासूम बच्चों और पत्नी के साथ बसंत पटेल ने आत्महत्या कर ली। छत्तीसगढ़ के बागबाहरा स्थित आदिवासी छात्रावास में सेवारत भृत्य बसंत पटेल और उनके परिवार का शव घर में मिला। बसंत की।लाश फंदे पर लट की देखी गई तो वहीं पत्नी और दोनों बच्चों का शव बेड के नीचे मिला
इस घटना की खबर आम होते ही पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई। पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच कर रही है