दुल्हन करती रही इंतजार, घुड़चढ़ी से पहले नाबालिग प्रेमिका को लेकर दूल्हा फरार; खुशियों वाले घर में सन्नाटा

Acn18.com/ हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर में शुक्रवार को बरात जाने से कुछ घंटे पहले एक दूल्हा गांव के ही नाबालिग प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। इससे बरात जाने व दुल्हन के घर में तैयारियां धरी की धरी रह गईं। जिससे विवाद की स्थिति भी बन गई। इधर नाबालिग प्रेमिका के पिता ने दूल्हे के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। 

हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी हरपाल के बेटे पूरन की शादी शाहजहांपुर जिले के अल्लापुर थाना क्षेत्र के गांव कनाहारी में तय हुई थी। शुक्रवार को बरात जानी थी। इसके लिए पूरन के घर में सभी तैयारी हो गई थी। घर में सभी रिश्तेदार बरात में जाने के लिए तैयारी कर रहे थे। 

घुड़चढ़ी की तैयारी चल रही थी कि उससे पहले पूरन घर से निकला और गांव की ही नाबालिग प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। जब पूरन काफी देर तक घर नहीं पहुंचा। तब उसकी खोजबीन की गई। इस दौरान ग्रामीणों को जानकारी हुई है कि गांव की एक लड़की भी गायब है।