Acn18.com/शनिवार के अपराह्न आई आंधी और बरसात ने विद्युत वितरण विभाग की पोल खोल कर रख दी। अधिकांश हिस्से में निवास रत लोग बिना बिजली के ही रात गुजारने के बाद अब पानी के लिए तरस रहे हैं। वितरण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इनके मोबाइल नहीं उठ रहे हैं। लोगों में वितरण व्यवस्था को लेकर भयंकर आक्रोश है
शनिवार के अपराह्न अचानक बादलों ने तेवर बदला और आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई। कई स्थानों पर पेड़ टूट गए जिसके कारण विद्युत वितरण व्यवस्था बाधित हो गई। परीक्षा थी विद्युत वितरण विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों की। प्रयास शुरू हुआ, बिजली व्यवस्था को बहाल करने का। लेकिन सबसे पहले प्राथमिकता दी गई उन क्षेत्रों को जहां अति विशिष्ट जन निवास करते हैं या फिर उन क्षेत्रों में जहां रहने वाले कुछ उद्यमी वितरण व्यवस्था से जुड़े लोगों को हमेशा खुश रखते हैं।
कोरबा शहर के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर अधिकांश में अंधेरा छाया रहा। लोगों ने किसी तरह रात तो काट ली लेकिन उन्हें सुबह पानी नहीं मिला जिसके कारण उनकी दिनचर्या प्रभावित हुई। लोगों ने विद्युत वितरण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क का हर संभव प्रयास किया किंतु मजाल क्या है कि कोई मोबाइल उठा ले अथवा प्रत्यक्ष रूप से मिलकर लोगों को यह बता दे की भाई कितने घंटे आप लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ेगा। यदि इतना भी बता दिया जाता तो लोग अपनी अन्य व्यवस्था बनाते अथवा मानसिक रूप से बताए गए समय तक अपने आप को तैयार करते
लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। लोग आक्रोश में सड़क पर उतरने का मन बना रहे हैं।