शराब के लिए उतारा मौत के घाट,.आरोपी किया गया गिरफ्तार.घटना को अंजाम देने के बाद हो गया था फरार

Acn18.com/ कोरबाके श्यांग थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। आरोपी धोबी राम मंझवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर हत्या की है।
बताया जा रहा है कि श्यांग थाना अंतर्गत छिरकुट निवासी इतवारी बाई घर पर अकेले निवास करती थी गुरुवार की सुबह गांव में ही रहने वाला आरोपी 23 वर्षीय धोबी राम मंझवार उसके घर पहुंचा और इतवारी बाई मंझवार से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा ।इतवारी ने पैसे देने से इनकार किया तब आरोपी इतवारी बाई से गाली गलौज करने लगा। इसका विरोध करने पर आरोपी ने डंडे से पीट-पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गयाथा