spot_img

साहब चौपाटी को ठीक करवा दीजिए, चौपाटी में भर गया है कीचड़

Must Read

कोरबा की चौपाटी का हाल बेहाल है। बे मौसम हुई बरसात ने चौपाटी को कीचड़ से भर दिया है। यहां रोजी-रोटी कमाने वालों के सामने समस्या खड़ी हो गई है

- Advertisement -

घंटाघर मैदान के बाजू में चौपाटी को व्यवस्थित किया गया। इस चौपाटी का हाल बेहाल है ।बेमौसम हुई बरसात के कारण पूरे क्षेत्र में पानी जमा हो गया और फिर उसने कीचड़ का रूप ले लिया।  कीचड़ और गंदगी के कारण चौपाटी में ग्राहकों के ना आने से यहां के व्यवसायी परेशान है। चौपाटी संघ के सचिव राज सिंह ने बताया कि जब यहां हम लोग ही नहीं खड़े हो पा रहे हैं तो ग्राहक कहां से आएंगे गंदगी से परेशान चौपाटी के व्यवसाईयों का कहना है की रोड पर अभी भी ठेले लग रहे हैं जिसके कारण उनका धंधा प्रभावित होता है ।यदि यही हाल रहा तो चौपाटी के सभी ठेले सड़क पर आ जाएंगे गौरतलब है कि इस समय जहां चौपाटी है उसे नगर निगम ने तैयार कर व्यवसायियों को सौपा है। इससे पूर्व यह चौपाटी इसी जगह से 100 मीटर दूर घंटा घर के अंदर अस्तित्व में थी। वहां से हटाकर चौपाटी यहां कर देने से कारोबार में मंदी आई है।

नगर निगम कोरबा आयुक्त जो अपनी सकारात्मक सोच के लिए जाने जाते हैं उनसे चौपाटी वालों ने आग्रह किया है कि वह चौपाटी की व्यवस्था को दुरुस्त करने की पहल करें ताकि ग्राहकों और दुकानदार दोनों को यहां आने में और खाने-पीने में कोई असुविधा न हो

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

निर्माण में मनमानी: ग्रामीण क्षेत्र में बन रही सड़क में बाल श्रम ,अधिकारी और ठेकेदार ने अपनी सुविधा देखी इस मामले में

Acn18.com/ करतला क्षेत्र में कंक्रीट सड़क का निर्माण लोगों की सुविधा के लिए कराया जा रहा है। सरकारी विभाग...

More Articles Like This

- Advertisement -