65a804ae-c5a2-417c-962a-8e8778815254 41fada19-4b84-43ec-92a6-58c70356058c
नशीली दवा के साथ तस्कर गिरफ्तार
शराब महंगी होने के कारण नशेड़ी नशे का विकल्प खोजते हैं और फिर उसका कारोबार शुरू हो जाता है। ऐसे ही नशे के कारोबारी अवैध नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किए गए हैं
छत्तीसगढ़ के कोरिया पुलिस ने मोटरसाइकिल में भरकर कैप्सूल ले जाते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। एक युवक की बाइक की डिक्की में 240 नग कैप्सूल विजय कुमार के पास 480 और शकील खान के पास 240 नग कैप्सूल बरामद किया गया।