नगर निगम कोरबा के कुछ क्षेत्र में पेयजल की समस्या बनी हुई है। इसे लेकर यहां के रहवासी परेशान है।अपनी इस समस्या को लेकर वे प्रशासनिक अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं
कोरबा शहर के प्रवेश द्वार इमली डुग्गू जो वार्ड क्रमांक 9 में आता है यहां के लोग अपने पार्षद राधा महंत के साथ जिलाधीश कार्यालय पहुंचे ।लोगों ने बताया कि उनके यहां पानी की समस्या बहुत विकट है। इन्हें किसी ने किसी से पानी मांग कर जीवन यापन करने के लिए विवश होना पड़ रहा है
क्षेत्रीय पार्षद राधा महंत ने यह कहकर अपना आक्रोश व्यक्त किया की 10 साल तक नगर निगम कोरबा पर कांग्रेस के महापौर काबिज रहे। कभी वार्ड क्रमांक 9 में व्याप्त पानी की समस्या पर ध्यान नहीं दिया यही कारण है की धीरे-धीरे समस्या बढ़ती गई और आज स्थिति यह है कि लोगों को किसी न किसी से पानी मांग कर खाना बनाना पड़ रहा है
पानी से प्रभावित लोगों का कहना है कि उनकी समस्या का शीघ्र ही निराकरण नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे