Acn18.com/ नक्सलियों के विरुद्ध चल रहे देश के सबसे बड़े अभियान ऑपरेशन कगार को रोकने की मांग तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही है। उनका मानना है कि जब नक्सली शांति वार्ता का प्रस्ताव भेज रहे हैं तो फिर उनके विरुद्ध कार्रवाई क्यों।
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के सी आर ने बीजापुर तेलंगाना बॉर्डर पर चल रहे नक्सलियों के विरुद्ध सबसे बड़े ऑपरेशन को रोक देने की मांग की है। उनका कहना है कि निर्दोष आदिवासियों की मौत हो रही है ।नक्सली जब शांति वार्ता का प्रस्ताव सरकार को भेज रहे हैं फिर सरकार की ओर से उस पर कोई पहल क्यों नहीं की जा रही है
उन्होंने कहा है कि जल्दी ही एक टीम बनाकर ऑपरेशन रोकने के लिए उनकी ओर से सरकार को पत्र भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि नक्सलियों के विरुद्ध चल रहे अभियान में अब तक सैकड़ो नक्सली मारे जा चुके हैं ।निर्णायक लड़ाई के लिए तेलंगाना और बीजापुर पुलिस व अर्धसैनिक बल के संयुक्त अभियान में उस पहाड़ी को घेर लिया गया है जिस पर बड़े नक्सली नेता और हार्डकोर नक्सली शरण लिए हैं । इस अभियान की सफलता को नक्सलियों के खात्मे का संकेत माना जा रहा है